लाड़ली बहना योजना लाई बहनों के जीवन में बहार

भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त खाते में आने पर बहनों में खुशी देखी गई। अब लाड़ली बहनों के लिये 10 तारीख का दिन सुहाना बना है। यह कहना है भोपाल की अयोध्या नगर की रहने वाली श्रीमती रोहिणी शर्मा का।
श्रीमती रोहिणी शर्मा ने लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त खाते में आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये भैया शिवराज को धन्यवाद दिया। श्रीमती शर्मा ने बताया कि जुलाई माह में मिली दूसरी किश्त से उसने बच्चों के लिए स्कूल की किताबें,पेंसिल आदि ख़रीदी। श्रीमती शर्मा ने लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त खाते में आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दिया।
श्रीमती रोहिणी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लाकर गरीब परिवारों की महिलाओं में नई उम्मीद जगाई है। बच्चे भी मामा शिवराज की इस योजना से इसलिये खुश हैं कि इससे माँ को मिली राशि से उनकी पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य जरूरतें पूरी होंगी। श्रीमती शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहनों को सशक्त बनाने के लिये कार्य कर रहे है।