इन्दौर | पिकनिक मनाने गए परिवार की कार कुंड में गिर गई। कार में 12 साल की बच्ची थी, जिसे बचाने के उसके पिता भी कुंड में कूद पड़े आसपास मौजूद लोगों ने कुंड में छलांग लगाकर पिता– पुत्री को बचाया। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना इंदौर के पास टूरिस्ट स्पॉट लोधिया कुंड की है । जानकारी अनुसार सिमरोल से करीब 20 किमी दूर लोधिया कुंड में यह हादसा उस समय हुआ जब कुंड के ठीक मुहाने पर बगैर लॉक किए कार को खड़ा कर छोड़ दिया गया था। बिजलीपुर निवासी पति पत्नी अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता कार को वहीं कुंड के किनारे ही खड़ी कर और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में थी। तभी अचानक कार फिसलन के कारण कुंड की ओर फिसलने लगी और देखते ही देखते कार कुंड में बोनट के बल पर जा गिरी। कार को लुढ़कने से रोकने और बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। कुंड के आसपास खड़े कुछ लोगों ने तुरंत बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया। दोनों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।