एटीएम बूथ के बाहर होटल संचालक से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

भोपाल । हनुमानगंज इलाके में शुक्रवार देर रात अज्ञात लुटेरे द्वारा हमीदिया रोड स्थित इंडियन बैंक एटीएम के सामने होटल संचालक से चाकू की नोक पर पर्स लूटकर फरार होने वाले बदमाश को पुलिस ने उसे दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद इलाके में स्थित बड़वाली मस्जिद के पास रहने वाले 40 वर्षीय तौफिक खान पिता मुश्ताक ने बताया की वह होटल का संचालन करते है। शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे वह हमीदिया रोड स्थित इंडियन बैंक एटीएम गए थे। एटीएम से उन्होंने दो हजार रुपए निकाले और पर्स में रखकर बूथ से बाहर आए। तभी एक बदमाश ने झपट्टा मारते हुए उनका पर्स छीन लिया। उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया,अपने बचाव में लुटेरे उनके साथ झूमाझटकी करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से बचने के प्रयास में बदमाश उनकी पकड़ से छूट गया। फरियादी ने पुलिस को बातया की घटना के समय मौके पर शोयेब नामक युवक मौजूद था। मामला भांप कर उसने तौफिक की मदद करते हुए लुटेरे को दबोचने की कोशिश की। लेकिन बदमाश ने उसपर भी चाकू लहराया और पर्स लेकर भाग गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने फरियादी के बताए हुलिए व सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान गैरतगंज जिला रायसेन निवासी देवेश विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल 35 के रूप में हुई है। आरोपी के पास से वारदात के इस्तेमाल चाकू व नगदी बरामद कर ली है।