मुंबई : एक व्यक्ति एक लड़की को छुड़ाने के मिशन पर है, जोकि सीरिया के युद्धग्रस्त इलाके में कैद है। वो मौत की इस दुनिया से बाहर कैसे निकलेगी? डिज्ऩी+हॉटस्टार ने इस साल की सबसे बड़ी रिहाई की सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ का ट्रेलर जारी किया है। यह सीरीज, शिरीष थोराट की किताब- अ टिकट टू सीरिया पर आधारित है। यह सीरीज भाव धूलिया द्वारा निर्देशित, फ्राईडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित है और इसके क्रिएटर तथा शोरनर नीरज पांडे हैं। 1 सितंबर को डिज्ऩी+हॉटस्टार पर रिलीज होने को तैयार, ‘द फ्रीलांसर’ में मोहित रैना के साथ अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी, मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजरी फड़नीस, सारा जेन डियास जैसे काबिल एक्टर्स भी हैं।
डायरेक्टर भाव धूलिया ने कहा, “द फ्रीलांसर जैसी सीरीज के साथ, हम दर्शकों के सामने एक विश्वसनीय कहानी पेश करना चाहते थे, जो उन्हें यह सोचने और सवाल उठाने पर मजबूर कर दे कि उनके आस-पास क्या हो रहा है।मोहित रैना, अविनाश कामथ के किरदार में बड़ी ही सहजता से ढलते नजर आ रहे हैं, वहीं कश्मीरा परदेशी, आलिया के अपने किरदार से आपको मजबूर और भावुक कर देंगी।