नरेला विधानसभा क्षेत्र में अनियमित विद्युत प्रदाय, अघोषित बिजली कटौती, खुले हुए ट्रासफार्मरों से दुर्घटनाओं की आशंका व त्रुटिपूर्ण बिलों के सुधार हेतु अवैध वसूली व उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार की शिकायतों के निराकरण की मांग: डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान
भोपाल । नरेला विधानसभा क्षेत्र में अनियमित विद्युत प्रदाय, अघोषित बिजली कटौती, खुले हुए ट्रासफार्मरों से दुर्घटनाओं की आशंका व त्रुटिपूर्ण बिलों के सुधार हेतु अवैध वसूली व उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार की शिकायतों के निराकरण हेतु प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ हबीविया स्कूल से चांदबड़ बिजली विभाग कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुये मुख्य महाप्रबंधक मध्यक्षेत्र विघुत वितरण कंपनी लिमि. भोपाल के ज्ञापन सौपकर निराकरण की मांग की है।
चौहान ने कहा कि यह कि विभाग द्वारा जारी बिजली का बिल जमा करने के लिए जब उपभोक्ता विभाग के कैश काउंटर पर जाता है तो उपभोक्ता को प्राप्त बिल से अधिक राशि जमा करने के लिए मजबूर किया जाता है। यह बिल हजारों में होते हैं जो गरीब परिवार के लिए भरना मुश्किल होता है। गलत मीटर रीडिंग अथवा अन्य कारणों से जारी त्रुटिपूर्ण बिलों में सुधार के लिए जब उपभोक्ता विभाग के कार्यालय में सम्पर्क करते हैं तो त्रुटिपूर्ण बिलों में सुधार ना करते हुए उपभोक्ताओं से लेन-देन व दुर्व्यवहार की लगातार अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि अनेक कालोनियों में अधिकांश आवासों का निर्माण हो जाने के वर्षों बाद भी रहवासियों को बिजली का स्थाई कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें महंगी दर पर अस्थाई कनेक्शन लेने को मजबूर किया जा रहा है। विभाग द्वारा स्थाई कनेक्शन नहीं देने का कारण बिजली का इंन्फ्रास्ट्रक्चर पूर्ण नहीं होना बताया जाता है। ऐसी सभी कालोनियों में स्थाई कनेक्शन दिये जाये। बिजली उपभोक्ताओ के परिसर में कनेक्शन के समय लिए गए लोड से चेकिंग के समय अधिक लोड पाए जाने पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है, जबकि अधिक लोड पाए जाने पर उपभोक्ता से आवेदन लेकर लोड बढ़ाया जाना चाहिए।
नरेला विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मरों के ढक्कन जगह-जगह खुले देखे जा सकते हैं, जिनके कारण अनेक दुर्घटनाओं में मनुष्य व जानवरों की मृत्यु की घटनाएं राजधानी में हो चुकी हैं। ऐसे सभी ट्रांसफार्मरों के ढक्कन तत्काल लगवाकर फेंसिंग कराई जाए। विभिन्न कालोनियों में बरसात के इस मौसम में बिजली की अघोषित कटौती से नागरिक परेशान हैं और कॉल सेंटर पर लगातार कॉल करने पर भी अधिकांश मामलों में कोई कॉल अटेंड नहीं करता।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री आसिफ जकी, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना, युवराज सिंह, मुरली कुषवाहा, यासीन खान, शेख सलीम, आदित्य परिहार, रियाज खान, साजिद अंसारी, आशाराम शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।