सेंसेक्स 450 अंक गिरा, निफ्टी 19300 के नीचे
मुंबई । सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। 25 अगस्त को निफ्टी 19300 के नीचे फिसला है। सेंसेक्स 423.52 अंक की गिरावट के साथ 64,828.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 121.65 अंक टूटकर 19,265.05 के स्तर पर नजर आ रहा था। प्री-ओपनिंग सेशन मे बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 160.11 अंक की गिरावट के साथ 65,092.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 67.90 अंक टूटकर 19,318.80 के स्तर पर नजर आ रहा था। गुरुवार 24 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लगा और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाकर 180.96 अंक की गिरावट के साथ 65,252.34 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 57.30 अंक की गिरावट के साथ 19,386.70 पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज हुई, क्योंकि निविदा के बेहतर तिमाही प्रदर्शन के कारण आई तेजी विफल हो गई। डॉव जोन्स, नेस्डेक कंपोजिट और एसएंडपी 500 सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशिया-प्रशांत बाजारों में भी गिरावट आई, निक्केई 225, टोपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांक 1 फीसदी तक फिसल गए।