देहली रेल्वे स्टेशन रैम्प पर चढ़ते इन्दौर जिला कोर्ट सप्तम जिला न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से निधन

इन्दौर जिला कोर्ट में पदस्थ सप्तम जिला न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह का दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से निधन हो गया। श्री वीरेंद्र सिंह ने दिनांक 13 मई, 2022 को सप्तम जिला न्यायाधीश के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था उनके निधन के समाचार से न्यायिक जगत में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह जी अवकाश लेकर रक्षाबंधन पर हरियाणा जा रहे थे और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियां चढ़कर ऊपर रैंप पर पहुंचे कि वही मेजर हार्ट अटैक से शांत हो गए। इस दुखद खबर से सम्पूर्ण अभिभाषक स्तब्ध है।
स्व श्री सिंह का जन्म हरियाणा के फतेहाबाद में 25 मार्च 1971 को हुआ था. उनकी शैक्षणिक योग्यता बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एलएलबी, एलएलएम थी तथा वे उच्च न्यायिक सेवा में सीधे ही दिनांक 13 मई 2019 को नियुक्त हुए थे। वीरेंद्र सिंह जी बहुत ही प्रतिभावान, मेहनती एवं ईमानदार जज थे। वह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करते थे। वह लगन मेहनत से इस तरह कार्य करते थे कि सभी एडवोकेट यहां तक की पक्षकार भी उनकी तारीफ करते थे। करीब एक माह पूर्व उनके बड़े भाई की भी अकस्मात मृत्यु हो गई थी।
इंदौर के प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश माननीय बी पी शर्मा ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ न्यायिक अधिकारी थे।