पीएम मोदी को मां की गाली देने मामले से कांग्रेस का किनारा, सचिन पायलट ने कहा हम इसकी निंदा करते

गोपलगंज । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के विरोध में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के अन्य नेता मिलकर वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा गोपालगंज पहुंच गई। गोपालगंज पहुंची यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी को दो दिन पहले दरभंगा में मां की गाली देने के मामले से कांग्रेस ने किनारा किया है। पायलट ने कहा कि इसका कांग्रेस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है, इसकी हम निंदा करते हैं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का शुक्रवार को 13वां दिन है। बेतिया से होकर दोपहर में यात्रा ने गोपालगंज जिले के मंगलपुर में प्रवेश किया। रास्ते में जगह-जगह राहुल और तेजस्वी का स्वागत हुआ। राहुल गांधी ने पहले बद गाड़ी में यात्रा की, फिर ओपन जीप में सवार हो गए। मंगलपुर से आगे विशनपुर तक यात्रा बढ़ गई।
दोपहर 1 बजे बाद राहुल-तेजस्वी का काफिला गोपालगंज के गांधी कॉलेज मैदान पहुंचा। पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार यहां पर यात्रा का विश्राम हो रहा है। शाम चार बजे से शहर के मौनिया चौक से रोड शो शुरू होगा। राहुल गांधी सुबह 8.40 बजे बेतिया (पश्चिम चंपारण) के कुड़ियाकोठी से निकले। यहां से उनका काफिला हरिवाटिका पहुंचा। राहुल ने यहां राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बेतिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित कई नेता मौजूद रहे। इन्हें देखने के लिए सड़क के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुटी। सभी नेताओं ने ओपन जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया।
वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बेतिया पहुंचे और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी को दरभंगा में गाली देने के मामले की निंदा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि गाली वाले बयान से उनका या कांग्रेस पार्टी का कोई वास्ता नहीं है।
इसके पहले बेतिया के हरि वाटिका में गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद राहुल-तेजस्वी का 22 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ। उनका काफिला मोहर्रम चौक, अजंता सिनेमा, सागर पोखरा चौक, इमली चौक, नौतन-गोपालगंज रोड, बगही खड्डा, थाना चौक, नौतन बाजार, मंगलपुर ढाला के रास्ते दोपहर में सवा 12 बजे गोपालगंज में प्रवेश कर गया।
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को सीतामढ़ी से पूर्वी चंपारण होकर पश्चिम चंपारण पहुंची थी। रात में सभी नेताओं ने बेतिया के पास कुड़िया कोठी में विश्राम किया था। सुबह यहीं से दोबारा यात्रा शुरू की गई।