महापौर ने पीओएस मशीन से डिजीटल भुगतान कर स्वयं का सम्पत्त‍िकर जमा कराया –

इन्दौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को अपने निज निवास का सम्पत्त‍िकर का डिजिटल भुगतान पीओएस मशीन के माध्यम से किया। इस मौके पर महापौर भार्गव ने कहा कि नगर निगम इन्दौर द्वारा किये जा रहे नवाचार के क्रम में राजस्व विभाग के समस्त बिल कलेक्टर को संपतिकर वसुली के लिए पीओएस मशीन भी उपलब्ध कराई गई है। निगम के बिल कलेक्टर द्वारा संपतिकर जमा करने पर करदाताओं को उक्त मशीन से हाथों-हाथ रसीद उपलब्ध करायी जाती है। महापौर भार्गव ने शहरवासियों से निगम करों का समय पर भुगतान करने की अपील की है। उन्होने कहा कि निगम की अध‍िकृत वेबसाइट पर ऑनलाईन करों के भुगतान की सुविधा भी दी जा रही है। भार्गव ने कहा कि पूर्व में जहां संपतिकर जमा करने पर रसीद बुक के माध्यम से रसीद उपलब्ध कराई जाती थी, जिसे अब बंद किया जा रहा है। निगम द्वारा डिजिटल मोड पर पेमेंट के विभिन्न स्त्रोत के माध्यम से संपतिकर का भुगतान किया जा सकता है।