बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ऑनलाइन एप पर गेम खेलने की लत से परिजन थे परेशान

भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक छात्र परिवार का इकलौता बेटा था, उसे ऑनलाइन एप्प पर गेम खेलने साथ ही सट्टा खेलने की लत थी, उसके इस शौक को लेकर परिजन भी परेशान थे। पुलिस के मुताबिक 74 बंगला के पास शिव नगर टीटी नगर में रहने वाले दीपक नामदेव मालवीय नगर में सब्जी का ठेला लगाते हैं। दीपक के परिवार में पत्नि, तीन बेटियो सहित इकलौता बेटा 21 वर्षीय विजय नामदेव था, जो निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह तीनों बहनों की शादी कर चुके है। बताया गया है, की बीते दिन सुबह के समय विजय के माता-पिता किराना का सामान लेने बाजार गये थे। उस समय घर पर दीपक अकेला था। जबकि उसके दादा-दादी नीचे वाले कमरे में थे। दोपहर के समय जब माता-पिता वापस घर लौटे तब उन्हें उपर के कमरे में टीन शेड के लिए लगाए गए पाइप पर बने दुपट्टे के फंदे विजय का शरीर लटका नजर आया। परिवार वाले जैसै तैसै उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल् से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। जॉच टीम ने बताया की घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। लेकिन परिवार वालो ने बताया की मृतक को मोबाइल पर ऑनलाइन एप्प पर गेम खेलने साथ ही सट्टा खेलने का काफी शौक था, जिससे उसकी पढ़ाई भी प्रभावित होती थी, परिवार वाले भी उसकी आदत से परेशान थे, और उसे इससे दूर रहने की समझाइश देते थे। मर्ग कायम कर पुलिस ने मृतक का मोबाइल जप्त कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।