अयोध्या के रामलला मंदिर क्षेत्र में विनोद अग्रवाल फाउंडेशन बनवाएगा 10 करोड़ रु. की लागत से भोजनशाला एवं सत्संग भवन

मंदिर क्षेत्र में 21 हजार वर्गफुट में होगा निर्माण कार्य – विहिप के साथ हुआ समझौता
इन्दौर । देश-विदेश के भक्तों को अब विश्व प्रसिद्ध, अयोध्या के रामलला मंदिर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से भरपूर भोजनशाला एवं सत्संग भवन की सौगात मिलने जा रही है। इन्दौर के बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से यहां 21 हजार वर्गफुट क्षेत्र में एक वातानुकूलित और सर्व सुविधा संपन्न ऐसी भोजनशाला एवं सत्संग भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक साथ 2 हजार लोग बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। हाल ही फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल एवं विश्व हिन्दू परिषद के बीच इस आशय के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
फाउंडेशन के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने विश्व हिन्दू परिषद के साथ रामलला मंदिर क्षेत्र में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से अपनी मातुश्री चमेलीदेवी अग्रवाल की स्मृति में इस अन्न क्षेत्र एवं सत्संग भवन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रस्तावित भवन में ग्राउंड फ्लोर पर एक विशाल हॉल जिसमे २००० लोगो एक साथ भोजन-प्रशादी ग्रहण कर सकेंगे एवं एक विशाल रसोई और प्रथम मंजिल पर सत्संग के लिए चार सभागृह का निर्माण भी किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से आने वाले भक्त एवं तीर्थ यात्री बैठकर भजन-सत्संग एवं प्रवचन भी कर सकेंगे। एमओयू पर हस्ताक्षर के वक्त विहिप के संयुक्त महासचिव बजरंग बागड़ा, श्रीमती नीना अग्रवाल, किशोर गोयल, विहिप म.प्र. के मुकेश जैन और अन्य सम्मानित अधिकारी एवं अयोध्या के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे, जिनमें अयोध्या के महापौर श्रीमहंत गिरीश भी शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा पूर्व में सालासर बालाजी एवं उज्जैन के महाकाल लोक क्षेत्र में भी भोजनशाला आदि के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
समाज कल्याण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए समर्पित बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के चेयरमेन विनोद अग्रवाल विनम्रतापूर्वक बताते हैं कि इन सभी सेवा कार्यों के लिए भगवान बालाजी की कृपा और माता-पिता के आशीर्वाद हमेशा उन्हें प्रेरणा देते रहते हैं।