:: सर्वानुमति से बने अध्यक्ष, इन्दौर के ठा. विजयसिंह परिहार उपाध्यक्ष एवं चंदेल महामंत्री ::
इन्दौर । राजपूताना साफे बांधे देशभर से आए प्रतिनिधियों ने आज माणिक बाग रोड स्थित मथुरा महल पर अ.भा. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर एक बार फिर कुरुक्षेत्र के ठा. महेन्द्रसिंह तंवर को सर्वानुमति से चुन लिया। इसी तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर इन्दौर के ठा. विजयसिंह परिहार एवं महामंत्री पद पर अनिलसिंह चंदेल भी सर्वानुमति से चुन लिए गए।
तीनों पदाधिकारियों के निर्वाचन पर समूचे सदन ने अपनी मोहर लगाई। इसके पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने निर्वाचन की जिम्मेदारी ठा. विजयसिंह परिहार को सौंपी, जिन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधियों से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आमंत्रित किए, लेकिन ठा. महेन्द्रसिंह तंवर की उम्मीदवारी निर्विरोध एवं सर्वानुमति से होने से करतल ध्वनि के बीच उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया। देश के अन्य 28 राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अन्य पदाधिकारी भी यथावत बने रहेंगे। नए पदाधिकारियों का स्वागत संभागीय अध्यक्ष मुकेशसिंह गौतम, जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह परिहार, शहर अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह सोलंकी, तुसीराम रघुवंशी, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, राजबहादुरसिंह कुशवाह, दिलीपसिंह पंवार, सुनील सिंह परिहार, आशुतोष सिंह शेखावत, पप्पू ठाकुर, दुलेसिंह राठौर एवं अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने किया और उन्हें पुष्पहारों से लाद दिया। अध्यक्ष ठा. महेन्द्रसिंह तंवर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी आज पुनः सौंपी गई है, वे समाज बंधुओं की भावनाओं के अनुरूप उसका पूरी निष्ठा से पालन करेंगे।