बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 65 हजार, निफ्टी 19500 के ऊपर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव हुई। सेंसेक्स 191.96 अंक की बढ़त के साथ 65,579.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 71.70 अंक की बढ़त के साथ 19,507 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 68.40 अंक की बढ़त के साथ 65,455.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 110.80 अंक की बढ़त के साथ 19,546.10 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों और सकारात्मक घरेलू आर्थिक आंकड़ों के बीच शुक्रवार को ऊर्जा, धातु एवं तेल शेयरों में खरीदारी के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स ने 556 अंकों की उछाल दर्ज की। वहीं निफ्टी में भी 181 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली थी।
अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि रहने से निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिला है। यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.75 अंक की बढ़त के साथ 65,387.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,473.27 की ऊंचाई तक गया और 64,818.37 तक नीचे आया।