डिजिटल स्ट्रीमिंग में बना नया रिकार्ड
कोलंबो । भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सुपरफोर के मुकाबले को 2.8 करोड़ दर्शकों ने ऑनलाइन देखा। यह एक नया रिकार्ड है। इसी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विशेष ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आज के भारत-पाक मैच को 2.8 करोड़ फैंस ने डिज्नीप्लस पर ऑनलाइन देखा। डिजिटल इतिहास में यह किसी भी भारतीय मैच के लिए सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा पिछले विश्वकप का भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच था। जिसे करीब 2.52 करोड़ प्रशंसकों ने देखा था। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है, अपने आप कई बड़े रिकॉर्ड बन जाते हैं। वहीं इस मैच में एक ऐसा ही रिकॉर्ड विराट कोहली ने शतक के साथ बनाया है। विराट ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। कोहली जैसे ही अपने शतक के करीब पहुंचे, तो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर दर्शकों की संख्या 2.8 करोड़ तक पहुंच गई। इस क्षण ने न केवल कोहली की लोकप्रियता को दिखाया बल्कि भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। यह डिजिटल स्ट्रीमिंग में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था कि इतने बड़े पैमाने पर प्रशंसकों ने एक साथ विराट कोहली के शतक को देखा।
विराट ने इस मैच के दौरान एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 13,000 रन का आंकड़ा पार किया। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। अभी तक केवल चार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने ही एकदिवसीय में 13 हजार का आंकड़ा पार कर पाए थे। अब कोहली सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गये हैं।