योगी के पहले योगी के डुप्लीकेट: योगी आदित्यनाथ के पहले इन्दौर पहुंच गए योगी विजेन्द्रनाथ

कहा 7- 8 बार विधायक रह चुके हैं उन्हें हटाकर युवाओं को मौका दिया जाए
इन्दौर  नम्बर वन शहर इन्दौर के हृदय स्थल राजबाड़ा क्षेत्र में हलचल सी मचने के बाद उपस्थित आमजन के दिल की धड़कनें उस समय बढ गई जब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगैर किसी तरह की सुरक्षा के आम जन की तरहां घूमते दिखाई दिए वे हसंते मुस्कराते रेहड़ी,ठेले और रिक्शेवालों से बात कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ को इस तरह सामान्य जन की तरह देख आश्चर्य चकित रह रहे लोगों के चेहरों पर उस समय मुस्कान थिरकने लगी जब उन्हें यह पता चला कि ये योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट है। वैसे इन्दौर में 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इन्दौर आने का प्रोग्राम तय हो चुका है और उसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के हमशक्ल विजेंद्रनाथ योगी इन्दौर पहुंच गए । योगी विजेंद्रनाथ ने राजबाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रिक्शा चालक व मजदूरों को 2023 के चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतारने की बात कही है। उन्होंने कहा कि देखिए किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचकर भी आज सर्वोच्च पद हासिल कर देश की तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जो 7 से 8 बार विधायक रह चुके हैं उन्हें हटाकर नए युवाओं को विधानसभा में प्रत्याशी घोषित किया जाए। उन्होंने मजदूर वर्ग और ऑटो रिक्शा चालकों से भी चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रिक्शा चलते थे आज वह प्रदेश चला रहे है। विजेंद्र नाथ योगी का साफ तौर पर कहना था कि युवाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।