इन्दौर । नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने गणेश चतुर्थी के मद्देनज़र खजराना गणेश मंदिर व परिसर के साथ ही खजराना चौराहे से मंदिर पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, मेट्रो, पुलिस प्रशासन, आय.डी.ए. के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने खजराना चौराहा सर्विस रोड़ से गणेश मंदिर पहुंच मार्ग पर चल रहे कार्यों को तीन दिन में पूर्ण कर खजराना चौराहा के चारों ओर के सर्विस रोड़ का मरम्मत एवं समतलीकरण का कार्य के निर्देश दिए। निर्माणाधीन स्थानों पर सावधानी के संकेतक लगाने के भी निर्देश दिये। इसके बाद निगम कमिश्नर ने पुलिस-प्रशासन एवं खजराना गणेश मंदिर के पुजारियों व प्रबंधकों के साथ मंदिर परिसर का अवलोकन किया गया। निगम अधिकारियों को खजराना मंदिर परिसर में त्यौहार के दौरान परिसर को जीरो वेस्ट करने के निर्देश दिये गये। मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी तथा आगामी 10 दिनों में आने वाले दर्शनार्थी को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में जिन-जिन स्थानों में बेरिगेटिंग लगायी जाना है उसके निर्देश दिये गये। दर्शनार्थी को मंदिर परिसर में किस ओर से प्रवेश कराया जाना है तथा कहा पर से प्रसाद वितरण किया जावेगा आदि के निर्देश दिये गये। दर्शनार्थी की आने वाली संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त जूते-चप्पल स्टेण्ड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। निगम कमिश्नर ने यह भी कहा कि दर्शनार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जावें तथा मंदिर पहुंच मार्ग पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये।