भारतीय टीम के पास नंबर एक पर आने का अवसर

नई दिल्ली । भारतीय टीम का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में अब उसके लिए एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक स्थान हासिल का अच्छा अवसर है। उसे अब एकदिवसीय में नंबर एक बनने के लिए बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के अलावा अन्य टीमों के परिणामों को देखना होगा। इसके लिए उन्हें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।
भारतीय टीम को सबसे पहले 15 सितंबर को बांग्लादेश पर जीत हासिल करनी होगी। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो नंबर वन बनने की ओर वह कदम बढ़ा देगी। इसके अलावा उन्हें एशिया कप का खिताब भी जीतना होगा हालांकि बांग्लादेशी के खिलाफ भारतीय टीम की जीत की पूरी संभावनाएं हैं।
इसके अलावा भारतीय टीम को नंबर एक बनने के लिए अन्य टीमों के मुकाबलों पर भी निर्भर रहना होगा। एशिया कप में 14 सितंबर को पाक और श्रीलंका की टीमें खेलेंगे। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है हालांकि भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि पाकिस्तान यह मैच हार जाए. क्योंकि अगर पाकिस्तान यह मैच जीतती है तो भारतीय टीम नंबर 1 पर नहीं आ सकेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से आगे है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम बचे हुए 2 मुकाबले जीत जाती है तो टीम इंडिया का नंबर पर आना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए भारतीय प्रशंसक चाहेंगे कि ये मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत जाये।