सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज आज से

मुंबई । देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज शनिवार से शुरु होने जा रही है। इसके तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान में तीन मैचों की सीरीज 16 से 18 सितंबर तक खेली जाएगी। सीरीज में इस बार भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल होंगी। नो हॉन्किंग ट्वेंटी20 सीरीज लोकप्रिय सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज का ही विस्तार है, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इसके तहत इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स सभी एक साथ खेलेंगी। इस दौरान वातावरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ कम से कम हॉर्न बजाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा जिससे ध्वनि प्रदूषण समाप्त किया जा सके।
नो हॉन्किंग ट्वेंटी-20 सीरीज के जरिये ये संदेश भी दिया जा रहा है कि कि इस देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, ज्यादा हॉर्न बजाने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खतरों के बारे में हमें जागरूक होना हमारे लिए जरुरी है। साथ ही कहा कि मेरा मानना है कि इस सीरीज में ये लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा क्योंकि सभी लोग ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं। कि इसप्रकार ये क्रिकेट सीरीज जागरूकता फैलाने और लोगों को सुरक्षा और सड़क सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में शिक्षित करने का एक प्रयास है। सड़क सुरक्षा में शामिल सरकार और अन्य प्रशासनिक निकाय इस पहल के पूर्ण समर्थन में हैं। इस दौरान क्रिकेटर सड़क सुरक्षा के साथ ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी लोगों को जानकारी देंगे।