सेंसेक्स 67,700 और निफ्टी 20150 के पार
मुंबई । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार 11वें दिन रिकॉर्ड स्तर पर खुले। बीएसई सेंसेक्स 202.56 अंक की बढ़त के साथ 67,721.56 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 53.35 अंक की बढ़त के साथ 20,156.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में घरेलू बाजार में हल्का उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 54.83 अंक की बढ़त के साथ 67,573.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.20 अंक की बढ़त के साथ 20,138.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 10वें दिन हरे निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 52.01 अंक की बढ़त के साथ 67,519.00 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 33.10 अंक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,103 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,167.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,043.45 तक आया।
वहीं कोर महंगाई में नरमी से अमेरिकी बाजार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक में भी 112 अंक का उछाल आया। वहीं एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। निक्केई करीब 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 33,613.52 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। ताइवान के बाजार में 0.16 फीसदी की तेजी आई। जबकि हैंगसेंग 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं कोस्पी में 1.15 फीसदी की तेजी है। शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,138.13 के स्तर पर दिख रहा है।