सीएम शिवराज बोले-कांग्रेस नेता बगुला भगत, मौसम देखकर हो जाते हैं हिंदू

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस के नेता बगुला भगत और मौसमी हिंदू हैं। ये मौसम देखकर हिंदू हो जात हैं। उनका का कहना है कि विपक्षी 26 राजनीतिक दलों का गठबंधन इंडिया लगातार सनातन धर्म पर हमले कर रहा है। लेकिन कांग्रेस और सोनिया गांधी-राहुल गांधी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी-राहुल गांधी से पूछना चाहता हॅू कि क्या आप सनातन विरोधी हैं और क्या सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। सीएम शिवराज ने यह बातें एक चैनल से बात करते हुए कहीं।
सीएम शिवराज ने सनातन धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि सनातन वह है, जिसका न आदि है न अंत है। जो सार्वभौमिक है। जो अनादि काल से चला रहा है। जो इस्लाम और ईसाई धर्म को छोडक़र दुनिया के सारे धर्मों को अपने भीतर समेटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बगुला भगत हैं। ये मौसम देखकर हिंदू हो जाते हैं। सीएम शिवराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, हम सर्वधर्म समभाव को मानने वाले हैं। लेकिन ऐसी धर्म-निरपेक्षता हमें स्वीकार नहीं, जो हिंदुओं को गाली दे। सीएम शिवराज ने कहा कि जब कमलनाथ मध्यप्रदेश में पंद्रह महीने तक सरकार में थे, तो हमेशा पैसा नहीं होने का रोना रोते रहते थे। लेकिन हमारे पास पैसे कोई कमी नहीं है। उन्होंने घोषणाओं के सवाल पर कहा कि हमने जो कहा, वो किया। जो भी घोषणाएं कीं, उन्हें पूरा करके दिखाया।