भोपाल । राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके मे स्थित राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखो रुपये कीमत के कंप्यूटर उड़ा दिये। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय प्रीतम पाल पुत्र प्रभूलाल पाल ने लिखित शिकातय करते हुए बताया की वह चंदपुरा ईटखेड़ी में रहते है, और आरजीपीवी के आर्कीटेक्चर विभाग की लैब में नौकरी करते है। बीती 6 सितंबर को वह लैब में ताला डालकर चले गये थे। तीन दिन बाद जब वह वापस लैब पहुंचे तो देखा की ताला तो लगा हुआ है, लेकिन दरवाजे पर लगा कुंदा टूटा हुआ था। लैब में जाकर चैक किया तो पता चला कि यहॉ रखे आठ कम्प्यूटर चोरी हो गए है। प्रीतम ने घटना की जानकारी अधिकारियो को दी, इसके बाद पुलिस में लिखित शिकायत की थी। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है। गौरतलब है कि कम्प्यूटर सांइस विभाग की लैब से अप्रैल, जून और सिंतबर माह में भी कम्प्यूटर चोरी हो चुके हैं। वहीं विवि के एमसीए विभाग से भी अज्ञात बदमाशा करीब 35 बैटरियां चोरी कर चुके है।