कुपोषण के ख़िलाफ़ जंग में अपनी आंगनवाड़ियों को सशक्त बना रही है केजरीवाल सरकार : डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी

नई दिल्ली । महिला एवं बाल-विकास मंत्री आतिशी ने बुधवार सुबह खानपुर स्थित केजरीवाल सरकार के आंगनवाड़ी सेंटर का दौरा किया। विजिट के दौरान डब्ल्यूसीडी मंत्री ने केंद्र में बच्चों,आंगनवाड़ी वर्कर्स और वहाँ पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व माताओं से बातचीत की तथा वहाँ मौजूदा सुविधाओं की पड़ताल की। यहाँ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों की रुचि के अनुसार डिज़ाइन किया जाए और यहाँ की दीवारों पर बालकेन्द्रित पेंटिंग्स भी की जाए।
इस मौक़े पर मंत्री आतिशी ने कहा कि, कुपोषण के ख़िलाफ़ जंग में केजरीवाल सरकार अपनी आंगनवाड़ियों को सशक्त बना रही है। हम ये सुनिश्चित कर रहे है कि अपनी आंगनवाड़ी में आने वाले सभी बच्चों और माताओं को बेहतर से बेहतर पोषण प्रदान कर सकें और इस दिशा में हमारे आंगनवाड़ी केंद्र प्रतिबद्धता के साथ काम भी कर रहे है तथा रोज़ाना लाखों बच्चों और गर्भवती महिलाओं व माताओं तक पोषणयुक्त आहार भी पहुँचा रहे है। साथ ही सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली की आंगनवाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाओं से लैस कर रही है। इसके अतिरिक्त, इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए जा रहे हैं।
विजिट के दौरान डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी ने माताओं और गर्भवती महिलाओं के साथ चर्चा कर उन्हें बेहतर पोषण की दिशा में मोटे अनाजों के फ़ायदों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पौष्टिक आहार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटे अनाज आधारित व्यंजनों को सभी आंगनवाड़ियों और उनकी पंजीकृत महिलाओं के साथ साझा किया जाए।
इस मौक़े पर डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी ने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। डब्ल्यूसीडी मंत्री ने पाया कि सेंटर पर साफ़-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा गया है। आंगनवाड़ी के हर हिस्से को इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है ताकि वो बच्चों की लर्निंग का हिस्सा बने।ये सब देखते हुए डब्ल्यूसीडी मंत्री ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की सराहना की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आंगनवाड़ी की दीवारों को और कलरफ़ुल बनाने और उसपर बच्चों के अनुकूल पेंटिंग बनाने के निर्देश दिये।
बातचीत के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनवाड़ी का रंग-रूप बदला गया है और यहाँ सभी ज़रूरी सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे में आंगनवाड़ी के बदले स्वरूप से आसपास के लोग काफ़ी खुश है और अपने बच्चों को इस आंगनवाड़ी में भेजने के लिए काफ़ी उत्सुक है।
आंगनवाड़ी में मौजूद पंजीकृत माताओं व गर्भवती महिलाओं ने भी आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा उन्हें समय-समय पर मिल रहे पोषण अपडेट और सेवाओं को लेकर की सरकार की सराहना की।