प्रतिभा सम्मान योजना के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

भोपाल । नीति आयोग भारत सरकार से संपन्न ह्यूमंस केयर एंड डेवलपमेंट काउंसिल की योजना प्रतिभा सम्मान योजना 2022-23 के चयनित प्रतिभागियों का भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल प्रशांत डोलस ने सम्मान कर छात्रों को सम्मान निधि वितरित की। संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी का भी सम्मान भी हुआ। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद सम्भाग के सभी जिले के 62 बच्चो में PSY प्रारंभिक परीक्षा, राष्ट्रीय शोध, एवं राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 2022 में जिला स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है जहां से राज्य स्तर के दूसरे भाग में विद्यार्थी सम्मिलित होकर जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे।
जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र से कलेक्टर आशीष सिंह एवं संचालक प्रशांत डोलस ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीपीएस कोलार के धैर्य गर्ग ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें एक लाख की स्कॉलरशिप के साथ पदक वितरण किया गया। राज्य में द्वितीय स्थान में शाश्वत विभोर शाला लिटिल वर्ल्ड स्कूल, जबलपुर को 10 हजार का चेक सहित पदक दिया गया। मंदसौर जिले में प्रतिभा सम्मान योजना के उत्कष्ट कार्य के लिए श्रीमती रीना पाटीदार शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर को 3 हजार रूपए का चेक एवं पदक का वितरण किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें डीपीएस कोलार की प्राचार्य श्रीमती श्वेता गुप्ता, डॉ. आराधना त्रिपाठी, क्राइस्ट विद्या भवन होशंगाबाद, इंफेंट जीसस इंदौर, संदीप तोमर, ट्रिनिटी हायर सेकण्ड्री स्कूल प्राचार्य, श्रीमती रेशमा रोबर्ट,सेंट जोसफ स्कूल,प्राचार्य कमला नेहरू भोपाल को सम्मानित किया गया।