माइनिंग कारोबारी को हिप्नोटाइज कर शातिरो ने उड़ा दिया आईफोन, 27 हजार का ट्राजेंक्शन किया

भोपाल । शहर के रानी कमला पति रेलवे स्टेशन पर माइनिंग कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए शातिरो ने उसे नकली नोट की गड्डी दिखाकर उसका कीमती आईफोन ही चोरी नहीं किया बल्कि उससे हजारो की रकम का ट्राजेंक्शन भी करवा लिया। फरियादी का कहना है कि आरोपियो ने उसे सम्मोहन यानि हिप्नोटाइस कर दिया था, जिसके कारण वह जैसा कहते गये वह वैसा करता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी 22 वर्षीय मुकेश शुक्ला पिता सुनील शुक्ला ने जीआरपी पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनका माइनिंग का काम है, जिसके चलते वह अक्सर भोपाल आते जाते रहते है। बीते दिनों भी वह काम के सिलसिले में भोपाल आकर एक होटल में ठहरे थे। उन्हें 23 सितंबर की शाम छह बजे ट्रैन से वापस लौटना था। दिन के समय वह होटल से निकलकर डीबी माल पहुंचे वहां फिल्म देखने के बाद रानी कमला पति रेलवे स्टेशन चले गये। रेलवे स्टेशन के बाहर उन्हें एक नाबालिग लड़का और एक युवक मिला। किशोर मुकेश के पास पहुंचा और बहूत तेज भूख लगने का कहते हुए खाना खिलाने को कहा। उस पर तरस खाते हुए मुकेश ने पास की दुकान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो खाना है, जाकर खा लो। शतिर ने वहॉ नाश्ता किया इसके बाद मुकेश को धन्यवाद करते हुए युवक ने अपना बैग खोलकर उसे कपड़ों के नीचे रखी नोटो की गड्डी दिखाते हुए कहा कि उसके पास नोटो की ऐसी तीन गड्डी है, यह आप ले लो। मुकेश ने इंकार करते हुए कहा कि वह यह नोट पुलिस को दे या फिर बैंक में जमा कराये। फरियादी ने बताया की इसके बाद युवक ने उससे कई बार नोट की गड्डी केवल छूकर देखने को कहा। उसके अधिक कहने पर मनोज ने नोटो की गड्डी को हाथ लगा दिया। फरियादी का कहना है कि नोटो की गडडी छूने के बाद युवक जैसा कहता गया वह वैसा ही करते रहें। युवक ने उनसे मोबाइल मांगा जिसपर उन्होंने अपना मोबाइल उसे दे दिया। इसके बाद आरोपी को अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक और यूपीआई तक बता दिया। कुछ देर बाद उसका साथी वहॉ आया और ट्रेन आने में अभी समय है, तब तक आईएसबीटी चलते हैं। आरोपी युवक ने कहा कि अपना मोबाइल और गड्डी बैग में रख लो और वहा आटो से अपने साथी के साथ चला गया। मुकेश ने बताया कि दोनों आटो से निकल गए थे। बाद में हालत ठीक होने पर उसने बैग चैक किया तो बैग में मोबाइल नहीं मिला। साथ ही नोटो की जगह केवल कागज की गड़ी थी। इसके बाद उसने जीआरपी को घटना की जानकारी दी। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच के लिये केस डायरी हबीबगंज पुलिस को भेज दी। हबीबगंज थाने पहुंचे मुकेश ने पुलिस को बताया की बदमाश उसका 73 हजार कीमत को मोबाइल लेकर चंपत हुए है, इसके साथ ही उसके यूपीआई से 27 हजार रुपए की रकम निकाली गई है।