संदीप आनंद ने लालबागचा राजा से लिया आशीर्वाद 

 संदीप आनंद ‘ने  आई कम इन मैडम?’ की बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर आशीर्वाद मांगने के लिए पूज्य लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे।  संदीप आनंद ने बताया, “गणपति बप्पा हमेशा मेरे मार्गदर्शक रहे हैं। मैं ‘मे आई कम इन मैडम?’ में साजन अग्रवाल के किरदार को निभाने को लेकर मैं वास्तव खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं चाहता हूँ कि बप्पा का आशीर्वाद यूँ ही हमपर बना रहे और हमारे प्रिय शो की निरंतर सफलता का गवाह बनें। मेरा मानना है कि यह गणपति जी की दिव्य कृपा हुआ है, जिसके कारण नए एपिसोड्स के साथ हमारा शो पुनर्जीवित हुआ है।