इन्दौर । अग्रवाल समाज हाई वे क्षेत्र पालदा के तत्वावधान में गुरुवार, 13 मार्च को सांय 7 बजे वरुण विक्ट्री रहवासी संघ की मेजबानी में वरुण विक्ट्री परिसर में 10 क्विंटल गोकाष्ठ एवं गाय के गोबर के 200 कंडों से निर्मित होलिका का दहन किया जाएगा।
अग्रवाल समाज हाई वे क्षेत्र के प्रमुख संस्थापक अरविंद बागड़ी के साथ रहवासी संघ की ओर से मनीष मन्नू अग्रवाल, सतीश गोयल, दिलीप अग्रवाल पालदा, मुकेश मंगल, लव अनिल अग्रवाल बड़वाह, नारायण ऐरन, मोहन गर्ग, मनीष अग्रवाल ताप्ती, आशीष शर्मा, नवीन पुरोहित, मुकेश झंवर, निखार बंसल सहित क्षेत्र के समाजबंधुओं ने होलिका का विधिवत पूजन अर्चन कर गोकाष्ठ एवं गोबर से निर्मित कंडों से उसका श्रृंगार किया। इस अवसर पर बागड़ी ने, जो म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री भी हैं बताया कि शहर के अनेक प्रमुख वैश्य संगठनों ने भी गुरुवार को गोकाष्ठ एवं गोबर के कंडों से निर्मित होलिका का दहन करने का संकल्प किया है। शहर में एक दर्जन से अधिक वैश्य संगठनों की ओर से गोकाष्ठ की होली का दहन करने का निश्चय किया है। दहन में किसी भी तरह की लकड़ी एवं अन्य पदार्थों का उपयोग वर्जित रखने का निर्णय भी पहले ही लिया जा चुका है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह संकल्प किया गया है।