सतना की नाबा‎लिग से उज्जैन में दरिंदगी, ड्राइवर समेत 4 लोगों को पु‎लिस ने पकड़ा

जख्मी होने के बाद बच्ची ने 8 ‎किमी तक पैदल ‎किया सफर, खंगाले सीसीटीवी फुटेज
उज्जैन । मप्र के उज्जैन में 12 साल की ‎जिस बच्ची से दरिंदगी की गई, वह सतना की है। हालां‎कि घटना के संबंध में 4 आरो‎पियों को पु‎लिस ने पकड़ ‎लिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार मामले में एक आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है उसकी उम्र 38 साल है। जब‎कि 3 अन्य लोगों से भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया ‎कि पीड़िता सतना ‎निवासी है, उसकी एक ‎दिन पहले ही गुमशुदगी ‎रिपोर्ट दर्ज हुई है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया है कि पीड़ित बच्ची मप्र के सतना जिले की रहने वाली है। अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि नाबालिग शायद यूपी के प्रयागराज की बोली बोल रही है। हालांकि पुलिस को अब उसका स्थानीय पता मिल गया है। उसकी एक दिन पहले ही सतना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस मामले में पांच लोगों से उज्जैन पुलिस पूछताछ रही है। यह लोग अलग अलग जगहों पर पीड़ित बालिका से मिले थे। उधर, उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने सतना जिला पुलिस से पीड़ित बच्ची के परिजनों की जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी है।
पु‎लिस ने बताया ‎कि यह बच्ची उज्जैन के जीवनखेड़ी इलाके में ऑटो में चढ़ी थी। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हो गई है। आरोपी ड्राइवर राकेश की ऑटो पर खून के धब्बे लगे मिले। इसी आधार पर उसको गिरफ्तार किया गया। वहीं, ऑटो की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। हिरासत में लिए गए तीन अन्य लोगों में से एक ऑटो चालक भी है। हालां‎कि तीनों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। पुलिस ने 8 किमी तक के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं, जहां पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए पैदल चली थी। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जगह जगह से खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वारदात को अलसुबह 4 से 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया है।
घटना में दो ऑटो रिक्शा की संलिप्तता पाई गई है। नीलगंगा इलाके से पकड़े गए एक ऑटो ड्राइवर राकेश के अलावा दूसरे ऑटो वाले को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए ऑटो रिक्शा के ड्राइवर ने बताया कि उसने जीवनखेड़ी इलाके से बच्ची को बैठाकर हाटकेश्वर मार्ग पर उतार दिया था। ड्राइवर का दावा था कि उसने खून से लथपथ बच्ची की मदद की और उसे तन ढकने के लिए कपड़े तक दिए थे। मगर ऑटो ड्राइवर की कहानी पुलिस के गले इसलिए नहीं उतर रही क्योंकि जब बच्ची खून से सनी हुई और अर्धनग्न हालत में मिली तो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? पीड़िता को वह सुनसान इलाके में छोड़ गया।
पुलिस को एक अन्य ऑटो में भी बच्ची की मौजूदगी के बारे में पता चला है। उस ऑटो के ड्राइवर समेत अन्य 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि शाम तक इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी जाएगी। बलात्कार की शिकार बच्ची का इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन किया। इसकी पीछे वजह यह थी कि दरिंदगी के चलते पीड़ित के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट आ गई थी। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है।
काग्रेस ने की एक करोड़ रुपए सहायता की मांग
मप्र कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने पीड़िता को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाने की मांग की। कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पर लिखा, उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप गई। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ, उससे मानवता शर्मसार हो जाती है। ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है। मप्र में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
महेश/ ईएमएस 28 ‎सितंबर 2023