सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 65,828 पर बंद
निफ्टी 114 अंक बढ़कर 19,638 पर बंद
मुंबई । वैश्विक बाजार से मिले मजबूत रूझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार में सप्ताह भर उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के साथ-साथ भारत में बॉन्ड यील्ड में कमी से शुक्रवार को इक्विटी बाजार में तेजी आई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों ने कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ की है। सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 65,900 पर खुला और 14.54 अंकों की बढ़त के साथ 66,023.69 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32 अंक से ज्यादा गिरकर 19,650 पर खुला और 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 19,674.55 पर बंद हुआ। शेयर बाजार की मंगलवार को स्थिर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स अपने पुराने बंद के मुकाबले 47.94 अंकों की बढ़त के साथ 66,071 पर खुला और 78.22 अंकों की गिरावट के साथ 65,945.47 पर बंद हुआ। निफ्टी 8.30 अंकों की बढ़त लेकर 19,682 पर खुला और 9.85 अंक टूटकर 19664 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में बुधवार की सुबह कारोबार के लिहाज से काफी मुश्किल रही। सेंसेक्स भारी बिकवाली के चलते 202.34 अंकों की गिरावट के साथ 65,743.13 पर खुला और 173.22 अंकों की बढ़त के साथ 66,118.69 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 60.55 अंकों की गिरावट के साथ 19,604.15 पर खुला और 51.75 अंक मजबूत होकर 19,716.45 के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 287.32 अंकों की बढ़त के साथ 66,406.01 पर खुला और 610.37 अंक के नुकसान से 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50.2 अंकों की बढ़त के साथ 19,766 पर खुला और 192.90 अंक के नुकसान से 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। घरेलू बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 235.61 अंक चढ़कर 65,743.93 पर खुला और 320.09 अंक चढ़कर 65,828.41 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 76.7 अंक बढ़कर 19,600.25 पर खुला और 114.75 अंक मजबूत होकर 19,638.30 पर बंद हुआ।