सभी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित कर अधिक से अधिक युवाओं, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को जोड़ने के दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयन्ती के अवसर पर रविवार, 01 अक्टूबर 2023 को एक तारीख-एक घण्टा स्वच्छता अभियान की तैयारियों का जायजा लिया और अभियान के तहत होने वाली सभी गतिविधियों को बेहतर से बेहतर ढंग से संचालित करने व अधिक से अधिक युवाओं, जनप्रतिनिधियों व अन्य नागरिकों को जोड़ने और उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त विनीत तिवारी, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने शुक्रवार को सायं न्यू मार्केट क्षेत्र में रविवार को ”एक तारीख-एक घण्टा“ स्वच्छता अभियान की तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि अभियान की गतिविधियों/कार्यक्रमों को इस प्रकार संचालित किया जाये कि नागरिकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े और वे स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता दर्ज कराएं। श्री नोबल ने अभियान के दौरान आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा सोशल मीडिया आदि पर अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रविवार, 01 अक्टूबर 2023 को देशव्यापी स्वच्छता अभियान ”एक तारीख-एक घण्टा“ आयोजित करने संबंधी आदेशों एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा तत्संबंधी निर्देशों के परिपालन में नगर निगम भोपाल द्वारा रविवार, 01 अक्टूबर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से शहर के चयनित स्थानों पर स्वच्छता अभियान की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। स्वच्छता अभियान के तहत चयनित स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों से जोड़कर स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा।