स्वच्छता की अनूठी पहल : स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत संभागायुक्त और कलेक्टर ने ई-वेस्ट का किया संग्रहण –

:: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में की सफाई – महापौर भार्गव ने कैट चौराहे पर श्रमदान किया ::
इन्दौर । स्वच्छता ही सेवा-2023 अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिये जाने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर आज पूरे देश में स्वच्छता के लिये श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। इन्दौर जिले में भी इस अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया। संभाग आयुक्त मालसिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने आज पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत ई वेस्ट का संग्रहण किया। शहर में लोगों के घरों, ऑफिसों और व्यावसायिक संस्थानों आदि से अनुपयोगी, खराब ई वेस्ट का संग्रहण किया गया। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कैट चौराहा क्षेत्र में झाडू लगाकर श्रमदान अभ‍ियान में भागीदारी की। इस मौके पर राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. शंकर वी नखे सहित अन्य वैज्ञानिकों ने भी श्रमदान किया।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता के लिये श्रमदान किया। कलेक्टर ने स्वयं नाली में उतरकर सफाई की। स्वच्छता अभियान में अपर कलेक्टर , डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता की। स्वच्छता अभियान के तहत आज जिले के विभिन्न कार्यालयों में भी स्वच्छता के लिये श्रमदान अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में इन्दौर के जनप्रतिनिधियों, रहवासी, धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, विभिन्न बैंक, स्वसहायता संगठनों आदि ने भी श्रमदान कर अभियान में सहभागिता की। नागरिकों द्वारा घर के आसपास, मंदिरों, उद्यानों, सार्वजनिक स्थलों आदि जगहों पर श्रमदान किया गया।
:: ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में लिया गया बढ़-चढ़कर हिस्सा ::
स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में इन्दौर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्दौर द्वारा ग्राम पंचायतवार अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये थे। जिसके तहत आज जिले के हर एक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया।
:: कृषि उपज मंडी परिसर में स्वच्छता के लिए किया गया श्रमदान ::
स्वच्छता ही सेवा-2023 अंतर्गत आज कृषि उपज मंडी समिति परिसर में संभागीय अधिकारी /कर्मचारी एवं मंडी समिति इन्दौर के अधिकारी/कर्मचारी, हम्माल, तुलावटी एवं व्यापारियों ने संयुक्त रूप से मिलकर मंडी प्रांगण एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता हेतु एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। सभी ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दी।