मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्वकप में बड़े शतक लगा सकते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे बांगड़ का मानना है कि रोहित शुरुआत में समय लेने के बाद तेजी से खेल सकते हैं। बांगड़ ने कहा कि रोहित ने हाल के दिनों में इसी को देखते हुए अधिक आक्रामक रुख अपनाया होगा। साथ ही कहा कि उन्हें मैदान पर समय बिताने के बाद लय हासिल होने पर शतकीय पारी खेलने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एकदिवसीय खिलाड़ी के रूप में भारी सफलता मिली है। उसने अपना शतक 30वें ओवर के आसपास बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने तीन दोहरे शतक भी लगाये हैं। इन शतकों के दौरान देखा गया कि उनकी बल्लेबाजी में तेज अंतिम 10-12 ओवरों में आई। उन्होंने कहा, रोहित अगर 35 ओवर तक खेल जाते है, तो भारत का स्कोर 350 के आसपास होना तय है। वह उस तरह के मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो कभी भी रुख पलट सकते हैं। मुझे पता है कि वह कुछ अन्य चीजें करने की कोशिश कर रहा है। जिससे मुकाबले को गेंदबाजों से दूर ले जाया जा सके। उनके पास सलामी जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल जैसा खिलाड़ी है। वह रोहित के साथ मिलकर भारत के लिए एक बड़ा स्कोर बनाने में एक शानदार साझेदार साबित होंगे। उनके रहने से रोहित को जोखिम उठाने का भी अवसर मिलेगा।