इन्दौर । सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इन्दौर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत इन्दौर जिले में भारत शासन एवं राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड आणंद के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुग्ध समिति गठन किये जा रहे हैं। आज 38 दुग्ध समितियों के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा की गई। सम्मेलन में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड आणंद के अध्यक्ष डॉ. मिनेश शाह, डॉ. सतीश कुमार एस (आईएएस) मौजूद थे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अधिकारी अनिल हातेकर, डॉ. जिग्नेश शाह, स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष सिंह, उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये, असीम निगम एमपीसीडीएफ प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी के साथ दुग्ध संघ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
दुग्ध संघ अध्यक्ष पटेल द्वारा अपने संबोधन में दुग्ध संघ की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया एवं राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड को पायलट प्रोजेक्ट देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हेतु किसी योजना में राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम को प्रबन्ध संचालक एमपीसीडीएफ, उपायुक्त सहकारिता एवं हातेकर द्वारा भी संबोधित किया गया। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष शाह द्वारा अपने संबोधन में दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध उत्पादक सदस्यों के हित में किए जा रहे कार्यो के लिए बधाई देते हुए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड से इन्दौर दुग्ध संघ पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में 38 दुग्ध समितियों के सदस्य, दुग्ध संघ के समस्त अधिकारी दीपक शर्मा, संदीप शरणागत, दिव्या सिंह परिहार, वीरेंद्र परिहार, एमएक्यू कुरैशी, राजकुमार चंद्रवंशी, कुमारी लीना पेद्रो, आलोक पांडे, पी एस भाटिया, ओमप्रकाश सोनी, एस के जैन, राजेश अग्रवाल, बी के राठौर, वी पी द्विवेदी, आर एन गुप्ता एवं समस्त सहायक पर्यवेक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आर.पी.एस भाटिया सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया एवं आभार डॉ चिरंजीव चौहान महाप्रबंधक द्वारा माना गया।
उमेश/पीएम/8 अक्टूबर 2023