इन्दौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन अब नागपुर तक चलेगी..!

:: भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी सौगात ::
इन्दौर । मध्यप्रदेश की आर्थ‍िक राजधानी इन्दौर से महराष्ट्र के नागपुर शहर तक अब वंदे भारत ट्रेन चलेगी। यहां नई ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इन्दौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाया जा रहा है।
यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि विगत दिनों इन्दौर प्रवास पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होने इन्दौर से भोपाल तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया। रेलमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है और कल से ही वंदे भारत ट्रेन इन्दौर से नागपुर तक जायेगी। विजयवर्गीय ने रेलमंत्री का आभार मानते हुए इन्दौर के नागरिकों को भी बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो दिन पहले इन्दौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का दौरा कर बाणगंगा की तरफ रेलवे स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी थी। इस दौरान इन्दौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने की मांग भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने की थी।
:: समय, ठहराव और किराए की घोषणा जल्द होगी ::
हालांकि, पश्च‍िम रेलवे की ओर से इस ट्रेन को नागपुर तक चलाए जाने की आध‍िकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद है इस ट्रेन के समय, ठहराव और किराए की जानकारी जल्द ही घोष‍ित की जा सकती है। इन्दौर से सुबह 6.30 बजे ट्रेन रवाना होकर उज्जैन स्टाफ देने के बाद सुबह 9 बजे भोपाल पहुंचती है। नागपुर तक ट्रेन चलाने पर यह दोपहर दो से ढाई बजे के करीब नागपुर पहुंचेगी। इसके बाद देर रात भोपाल होते हुए इन्दौर आएगी।
:: लंबे समय से हो रही थी मांग ::
इन्दौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को लंबी दूरी तक चलाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इन्दौर-भोपाल के बीच में पर्याप्त यात्री भी ट्रेन को नहीं मिल पा रहे थे। इसलिए ट्रेन को ग्वालियर, खजुराहो और नागपुर तक बढ़ाने की मांग हो रही थी। इसमें नागपुर की संभावना शुरुआत से ज्यादा थी। जानकारों का कहना है कि नागपुर से साउथ का सबसे ज्यादा कनेक्शन है। इन्दौर-नागपुर के बीच ट्रैफिक भी खूब हैं। भोपाल से नागपुर के बीच भी ट्रैफिक है। वंदे भारत ट्रेन के नागपुर तक चलने से इन्दौर, उज्जैन और होशंगाबाद और नागपुर के यात्रियों को फायदा होगा। वर्तमान में उपलब्ध ट्रैन में सीट नहीं मिल पाती थी। इस कारण यात्रियों को सड़क मार्ग से सफर करना पड़ता था।
:: इन्दौर-भोपाल के यात्र‍ियों को होगा फायदा ::
वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने से इन्दौर के अलावा भोपाल को भी फायदा होगा। भोपाल के सैकड़ों यात्री भी कम समय में नागपुर आना-जाना कर सकेंगे। नागपुर क्षेत्र से महाकाल लोक दर्शन करने वालों को भी आवागमन की आसान सुविधा मिलेगी।
उमेश/पीएम/8 अक्टूबर 2023