हमास आतं‎कियों का होगा खात्मा- हथियारों का जखीरा लेकर गाजा पहुंचा अमे‎रिकी ‎विमान

तेल अवीव । हमास के आतं‎कियों का सफाया करने में इजराइल के सै‎निक पूरी ताकत से जुटे हुए है। इसके ‎लिए अन्य देश भी इजराइल का साथ रहे हैं। अमे‎रिका ने गोला बारुद और तमाम आधु‎निक ह‎थियारों से भरा ‎विमान गाजा में उतार ‎दिया है। हालां‎कि ‎किस तरह के ह‎थियार हैं इसकी पु‎ष्टि नहीं हो पाई है। इस आशय की पु‎ष्टि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने की है। इस विमान ने ऐसे समय में लैंडिंग की है जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है। गाजा में हमास के खतरनाक हमले में 14 अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं। राष्‍ट्रपति बाइडन ने व्‍हाइट हाउस में इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। अमेरिका से पहुंचा यह पहला विमान है जो दक्षिणी इजरायल के एयरबेस नेवातिम पर लैंड हुआ है।
आईडीएफ ने अपनी एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है ‎कि अमेरिकी हथियारों को लाने वाला पहला विमान दक्षिणी इजरायल में नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया है। हालांकि आईडीएफ ने इसका खुलासा नहीं किया है कि उसे किस प्रकार के हथियार या सैन्य उपकरण मिले हैं। जैसे ही इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ा, अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की तरफ से इजरायल को युद्ध में मदद देने का ऐलान कर दिया गया। आईडीएफ की पोस्ट में लिखा है, हमारी सेनाओं के बीच सहयोग युद्ध के समय में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहीं दूसरी तरफ इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी बाइडेन से तीसरी बार टेलीफोन पर बात की। बातचीत के बाद नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, मैंने उन्‍हें बताया कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है और उनके साथ उसी तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। वहीं बाइडन ने दोहराया है कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और अपनी रक्षा के उसके अधिकार का पूरी तरह से समर्थन करता है। इजरायल के पीएम ने बिना शर्त समर्थन के लिए बाइडन को धन्यवाद भी दिया।
4500 से ज्यादा रॉकेट दागे
नेतन्‍याहू ने एक्‍स पर ‎‎लिखा ‎कि हमारी पिछली बातचीत के बाद से, हमास की दरिंदगी का स्‍तर और बढ़ गया है। उन्होंने दर्जनों बच्चों का अपहरण किया, उन्हें जला दिया और मार डाला। उन्होंने सैनिकों के सिर काट दिए, उन युवाओं की हत्या कर दी जो फेस्टिवल में आए थे। हमने इजरायल के पूरे इतिहास में ऐसी बर्बरता नहीं देखी है। आईडीएफ ने बताया है कि हमास के खिलाफ युद्ध के चार दिन पूरे हो गए हैं। एक हजार से ज्‍यादा इजरायली मारे गए हैं। जबकि 2800 से ज्‍यादा घायल हुए हैं और 50 के बंधक या लापता होने की पुष्टि हुई है। इसमें यह भी कहा गया कि गाजा से अब तक इजरायल पर 4500 से ज्यादा रॉकेट दागे जा चुके हैं।