:: संभागायुक्त व कलेक्टर की उपस्थिति में बैठक संपन्न ::
इन्दौर । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय संवेदनशील क्षेत्रों का चिंहाकन कर निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों के पालन और समन्वय के लिये जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया हैं। इस समिति की पहली बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि इस समिति में डिप्टी कमिश्नर शहरी क्षेत्र हंसराज सिंह, सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर एन सुर्यनारायण अय्यर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रूपेश द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नार्कोटिक्स हेमलता अग्रवाल, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर डॉ. कुश बोहरे, सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे तथा एसडीओ फॉरेस्ट योहान कटारा को शामिल किया गया हैं। इस समिति के समन्वयक अधिकारी अपर कलेक्टर रोशन राय रहेंगे। उनके सहयोग हेतु नोडल अधिकारी व्यय लेखा टी.एस. बघेल को भी नियुक्त किया गया हैं। यह समिति निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुये जानकारी एकत्रित कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल तथा जिला निर्वाचन कार्यालय इन्दौर को रिपोर्ट प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करेगी।
संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समिति सदस्यों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे सौंपे गये कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ नियम और निर्देशों के साथ करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर गौरव बेनल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
:: निर्वाचन संबंधी एकल खिड़की का निरीक्षण ::
संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस बैठक से पूर्व कलेक्टर कार्यालय में स्थित निर्वाचन की संबंधी एकल खिड़की का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारी से चर्चा कर निर्वाचन के दौरान दी जाने वाली विभिन्न अनुमतियों और अनापत्तियों की जानकारी ली। उन्होंने अनुमति जारी करने की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने यह कक्ष सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधितों को समय सीमा में सुविधाजनक रूप से अनुमतियां मिल जाये यह सुनिश्चित किया जाये।