गिरफ्तारी के डर से यति नरसिंहानंद ने मांगी माफी, योगी के खिलाफ हुए थे मुखर

लखनऊ । उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सख्त लहजा इस्तेमाल करते हुए मुखर होने वाले यति नरसिंहानंद ने आखिरकार माफी मांग ली है। उन्‍होंने पिंकी चौधरी मामले में प्रदर्शनकारियों का साथ देते हुए सीएम योगी के खिलाफ अनर्गल प्रलाप किया था। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसे देखते हुए यति ने एक दूसरा वीडियो जारी कर माफी मांग ली है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद में 10 अक्टूबर को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के खिलाफ लगे गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की धाराओं को हटाने की मांग को लेकर जिलाअधिकारी कार्यालय के समक्ष सैकड़ो समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। उनका समर्थन डासना मंदिर से महंत मंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने भी किया था और एक सख्त बयान वाला वीडियो भी जारी किया था। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो यति के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दे दिये। गाजियाबाद पुलिस के मामला दर्ज करने से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी जिस कारण यति ने माफी मांग ली।
अब यति ने एक दूसरा वीडियो जारी किया है जिसमें वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने समर्थकों से आग्रह किया कि यदि उनकी गिरफ्तारी होती है तो कोई भी धरना-प्रदर्शन या आंदोलन न किया जाए, शांतिपूर्वक अपनी बात लोगों तक पहुंचाई जाए।