म आदमी पार्टी मप्र में बदलाव चाहती है, हम यहां राजनीति करने नहीं, राजनीति बदलने आए है : जीवन ज्योत कौर

:: गुणवत्तापूर्ण और नि:शुल्क श‍िक्षा व चिकित्सा सेवा पर फोकस ::
इन्दौर । हम मध्य प्रदेश में बदलाव चाहते है, हम यहां राजनीति करने नहीं आए है, हम राजनीति बदलने आए है। आम आदमी पार्टी की जनसभाओं व रैलियों में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत है, लेकिन दूसरे दलों में ऐसा नहीं है। आम आदमी पार्टी महिलाओं का दु:ख-दर्द जानती है। वह यह अच्छे से समझती है कि महिलाओं को समाज में बहुत सारे रोल निभाने होते है। एक महिला यदि घर चलाने में सक्षम है, तो पॉलिसी मेंकिंग में भी महिला का उतनी ही भागीदारी होनी चाहिये।
यह बातें आम आदमी पार्टी की अमृतसर (ईस्ट) से विधायक जीवन ज्योत कौर ने रविवार को इन्दौर में कहीं। इन्दौर विधानसभा 1 के आप प्रत्याशी अनुराग यादव के कालानी नगर में मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के बाद विधानसभा क्षेत्र क्र. 4 से प्रत्याशी डॉ. पीयूष जोशी के समर्थन में द्वारकापुरी में आमसभा को सम्बोध‍ित किया। इस दौरान पंजाब सरकार में राज्यमंत्री मंगल सिंह के साथ ही पार्टी के स्थानीय पदाध‍िकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों में विधायक जीवन ज्योत कौर ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जनता को होने वाली बचत के बारे में बताया। साथ ही उन्होने गुणवत्तापूर्ण और नि:शुल्क श‍िक्षा व चिकित्सा सेवा पर फोकस किया। उनकी सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक के बारे में भी जनता को जानकारी दी। उन्होने कहा कि महंगाई के इस दौर में अच्छी शिक्षा और परिवार को स्वस्थ रखना भी बड़ी चुनौती है। आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में जनता के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षा और उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा नि:शुल्क और सस्ती उपलब्ध कराती है। इससे आम जनता को निजी स्कूलों और अस्पतालों के महंगे खर्चों से बचाया जा सकता है। इस प्रकार हर माह आपकी बचत होती है। जनता की मूलभूत सुविधाओं को निशुल्क और सस्ता कर जनता की मासिक बचत की जा सकती है। लोकतंत्र में जनता सबसे ज्यादा ताकतवर होती है। वो चाहे तो बड़े-बड़े को अर्श से फर्श पर ला सकती है। आपके एक वोट में बड़ी ताकत होती है, उसका सही इस्तेमाल करें। हम वादे नहीं करते बल्कि काम की गारंटी देते है। वादा खिलाफी तो हो सकती है लेकिन गारंटी को पूरा किया जाता है। अगर ईमानदारी से काम करने की नीयत हो तो जनता के काम आसानी से किए जा सकते हे कभी भी फंड की कमी नहीं आती है। हम सब आम जनता से आए हुए लोग है, हमारा कोई राजनैतिक बैकग्राउंड नहीं है। जनता ने ही हमारा चुनाव लड़कर जिताया है। यहां भी जनता हमारा चुनाव लड़कर जिताएगी। जब भी बड़े-बड़े इंकलाब आए। महिलाओं ने बड़ी भूमिकाएं निभाई है। महिलाएं पूरे परिवार का दुख-दर्द समझती है। महंगी शिक्षा और चिकित्सा से उनके घर का बजट बिगड़ जाता है। वो अपनी जरूरतों को कम करके परिवार के लिए खुशियां लाने का प्रयत्न करती है। अगर निशुल्क शिक्षा, चिकित्सा और आवागमन के साधन मिलेंगे तो उनको बहुत मदद मिलेगी। जनता से अपील करते हुए उन्होने कहा की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसान, आदिवासियों, बुजुर्गों की सुविधा जैसे मूलभूत मुद्दों पर काम करने वाली आम आदमी पार्टी को जीताकर प्रदेश को वास्तविक विकास की राह पर ले चले।