भटिंडा के ढोल एवं महाराजा अग्रसेन के जयघोष से गुंजता रहा राजबाडा से चिमनबाग तक शोभायात्रा मार्ग –

:: महाराज अग्रसेन की जंयती पर निकले जुलूस में शामिल हुए हजारों समाजबंधु ::
इन्दौर । शहर के 130 अग्रवाल संगठनों की प्रतिनिधि शीर्ष संस्‍था श्री अग्रवाल समाज कें‍द्रीय समिति के तत्वावधान में आज शाम महाराजा अग्रसेन की 5147 वीं जयंती के उपलक्ष्‍य में राजबाडा से जेल रोड स्थित चिमनबाग मैदान पर निर्मित अग्रसेनधाम तक निकली भव्‍य शोभायात्रा ने समूचे मार्ग को महाराज अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्‍मी के जयघोष से गुंजायमान बनाए रखा। वहीं सुसज्जित रथ पर विराजित महाराजा अग्रसेन एवं पालकी में प्रतिष्ठित कुलदेवी महालक्ष्‍मी को हजारों समाजबंधु पूरे मान सम्‍मान के साथ लेकर चले। भटिंडा (पंजाब) के ढोल-ताशा पार्टी के 14 सदस्‍यों ने अपने करतबों के बीच महाराजा अग्रसेन के वंशजों का उत्‍साह देखने लायक था। मार्ग में अनेकों स्‍वागत मंचों से शोभायात्रा का स्‍वागत होता रहा। चिमनबाग मैदान में यह शोभायात्रा सामाजिक सम्‍मेलन में बदल गई। जहां हजारों समाजबंधुओं ने कुल देवी महालक्ष्‍मी, महाराजा अग्रसेन, सालासर बालाजी, शाकम्‍भरी माता, खाटूश्‍याम, रानीसती दादी, जीणमाता के सुसज्जित दरबारों की पूजा कर छप्‍पन भोग के थाल समर्पित किए।
राजबाडा पर शाम 5 बजे से ही समाजबंधुओं का आगमन शुरू हो गया था। बुजुर्ग समाजबंधुओं के लिए कें‍द्रीय समिति ने 30 वाहनों की व्‍यवस्‍था कर रखी थी। जिनमें सवार होकर चिमनबाग मैदान पर पहुंचे। राजबाडा पर वरिष्‍ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद्र गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्‍तल, विष्‍णु बिंदल आदि ने महाराजा अग्रसेन के रथ का पूजन कर जयघोष के बीच शोभायात्रा का शुभारंभ किया। महिलाओं ने कुल देवी महालक्ष्‍मी की पालकी का पुजन किया। कें‍द्रीय समिति के अध्‍यक्ष राजेश बसंल, महामंत्री पवन सिंघल, संयोजक नवीन बागडी, कोषाध्‍यक्ष राजेश इंजीनियर, पूर्व अध्‍यक्षों राम ऐरन, गणेश गोयल, कुलभूषण मित्‍तल कुकी, पीडी अग्रवाल महू, विष्‍णु बिंदल, संतोष गोयल, किशोर गोयल, संजय बांकडा, अरविन्‍द बागडी, गोविन्‍द सिंघल आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया। राजबाडा से शोभायात्रा में सबसे आगे श्री विद्याधाम के वेदपाठी बटुक, ढोल-ताशा पार्टी, 18 अश्‍वारोही घुडसवार, बैण्‍ड दल, गरबा मंडलियां, भजन मंडलियां, मंगल कलशधारी महिलांएं, महालक्ष्‍मीजी की पालकी, महाराजा अग्रसेनजी का रथ, आदिवासी नृतकों की टोली और सबसे अंत में मार्ग की सफाई करने वाला वाहन शामिल था। यातायात व्‍यवस्‍था को रस्‍से की मदद से सुचारू बनाए रखने के लिए कार्यकर्ता भी तैनात थे। भजन एवं गरबा मंडलियों में शामिल समाजबंधुओं को जोश एवं उत्‍साह देखने लायक था। जगह-जगह स्‍वागत मंचों से पुष्‍प वर्षा एवं प्रसाद वितरण, शीतल पेय, सूखे मेवे का वितरण होता रहा।
चिमनबाग मैदान स्थित अग्रसेनधाम पर 5147 विद्वयुत पुंजों से दमकते महाराजा अग्रसेन के दरबार की आरती में समाज के सभी वरिष्‍ठजन शामिल हुए। यहां पहली बार 6 देवी-देवताओं के सुंदर दरबार सजाए गए थे, जहां समाज के 120 बंधुओं ने पूरे परिवार सहित छप्‍पन भोग समर्पित किए। यहां सम्‍मेलन को वरिष्‍ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, विष्‍णु बिंदल, किशोर गोयल, अरविंद बागडी आदि ने संबेधित किया। इस अवसर पर कर सलाहकार मंडल के अविनाश ओएस्‍टर, संजय नखराली, नितिन अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, जगदीश बाबाश्री, प्रकाश अग्रवाल, मदनलाल गरोठ, नितिन अग्रवाल एवं अन्‍य उपस्थित बंधुओं का स्‍वागत केन्‍द्रीय समिति की ओर से दिनेश बंसल, दिनेश मित्‍तल, महेश अग्रवाल, मनोज अन्‍नपूर्णा, संदीप आटो, नितिन अग्रवाल, राजेश मित्‍तल, संजय बदुका, केके गोयल कान्‍टेक्‍टर, शरद जनपद तथा पिंकी रवि अग्रवाल, राधा राजेन्‍द्र अग्रवाल एवं प्रज्ञा निलेश अग्रवाल ने स्‍वागत किया। फैंसी डेस स्‍पर्धा एवं मंगल कलश स्‍पर्धा के अतिथीयों ने पुरस्‍कृत किया। संचालन संजय बांकडा ने किया और आभार माना महामंत्री पवन सिंघल ने।