चुनाव होते ही भारतीय कुश्ती महासंघ से हट जाएगा निलंबन : डब्ल्यूएफआई

मुंबई । यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लयडब्लयू ) ने कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से निलंबन हट सकता है। यूडब्लयडब्लयू के अनुसार चुनाव होते ही डब्ल्यूएफआई का निलंबन तत्काल हटा दिया जाएगा और इसमें हमें अधिक खुशी होगी क्योंकि हम खिलाड़ियों का हित चाहते हैं। यूडब्लयडब्लयू ने डब्ल्यूएफआई में जारी विवाद में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी उनसे संपर्क करते है तो वे खिलाड़ियों की बात जरुर सुनेंगे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू प्रमुख नेनाद लालोविच ने ये बात कही हैं।। इससे पहले इस बीच यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने डब्ल्यूएफआई को भी तय समय सीमा में चुनाव नहीं कराने के लिए निलंबित कर दिया। लालोविच ने यहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र के इतर कहा कि पहलवानों के विरोध के दौरान जो कुछ हुआ, हमारी नजर उस पर थी क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों की कुशलता की चिंता है। निलंबन की संभावनाओं में यह भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला भारतीय अधिकारियों द्वारा देखा जा रहा है। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हम तभी हस्तक्षेप करेंगे जब पहलवान किसी कारण से हमसे दोबारा संपर्क करेंगे।