गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ्टी 19,550 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों के बीच शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 65,500 के नीचे खुला। वहीं निफ्टी भी 70 अंकों की गिरावट के साथ 19,550 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के महंगाई को लेकर बयान के बाद ग्लोबल बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 247 अंक नीचे 65,629 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। इससे पहले वैश्विक बाजार में डाओ 250 अंक और नैस्डैक में 128 अंक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल में पहली बार 5 फीसदी से ऊपर पहुंच गई। डाउ जोंस 0.75 प्रतिशत गिर गया, जबकि एसएंडपी 500 0.85 प्रतिशत गिर गया। नैस्डैक करीब 1 फीसदी फिसल गया। एशियाई-प्रशांत बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। साउथ कोरिया का कोस्पी 2 फीसदी गिरा। जापान में निक्केई में भी 0.9 फीसदी की ‎गिरावट देखी गई थी।