गरबा आयोजनों में मतदाता जागरूकता का दिया जा रहा संदेश

लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान करने दिलाई जा रही शपथ
जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां हो रहीं संचालित
भोपाल । विधानसभा निर्वाचन – 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
इसी क्रम में जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नवरात्रि महोत्सव अंतर्गत गरबा आयोजनों में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा। लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं अपने मताधिकार का उपयोग करने जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां जैसे मतदान जागरूकता पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सहित मेंहदी, रंगोली, स्लोगन, गीत प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का महत्व और जानकारी दी जा रही है।
स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदान कराने और परिवार के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करें जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा की समझाईश दी जा रही है।