इन्दौर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन्दौर जिले के विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों ने आज कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों, व्यवस्थाओं और गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर व्यय लेखा संधारण के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने शिकायत कन्ट्रोल रूम पहुँचकर शिकायतों के निराकरण की व्यवस्थाएँ देखीं। शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।
आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक रणविजय कुमार, मेरूगु सुरेश तथा प्रवीण कतारकी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले में निर्वाचन के लिये चल रही तैयारियों की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षकगण शिकायत निवारण प्रकोष्ठ पहुंचे। उन्होंने शिकायत निवारण के संबंध में जानकारी ली।