इन्दौर शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया में शुक्रवार देर शाम ट्रांसफार्मर ऑइल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें कई फीट उपर तक उठती दूर से ही नजर आ रही थी। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी ।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार शाम 6 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंच कर उन्होंने देखा कि तेल के बड़े-बड़े टैंकर जिसमें कई टन तेल भरा हुआ था उन पर भीषण आग लगी हुई थी। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें 10 से ज्यादा पानी के टैंकर और दमकल की चार गाड़ियां मौजूद रहे। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया है। फिलहाल फैक्ट्री मालिक घटना की जानकारी मिलने के बाद भी सामने नहीं आया और ना ही फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों के मुताबिक भीषण आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम जाम लगने के कारण देरी से पहुंची फिर भी समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने के फायर एस्टिमेटर उपलब्ध नहीं थे जिसके कारण आग ज्यादा फैल गई।
एडिशनल एसीपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार मांगलिया पुलिस चौकी के समीप पिपलिया गांव के ट्रांसफर में जिस तेल का इस्तेमाल होता है उसे बनाने वाली एक फैक्ट्री में शाम को आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी। इंदौर के तीन से अधिक दमकल स्टेशनों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तेल में आग लगने के कारण धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। दमकल कर्मियों की मानें तो इस आग को बुझाने में कुछ और घंटे लग सकते थे। फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के आग में झुलसने की भी सूचना मिली है। घायल मजदूर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।