बाजार की सपाट शुरुआत

मुम्बई । शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन सुबह सेंसेक्स 95.04 अंक करीब 0.15 फीसदी नीचे आकर 63,779.89 के स्तर पर जबकि निफ्टी 10.00 अंक तकरीबन 0.05 फीसदी नीचे आकर 19069.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले आज सुबह दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों से बाजार पर दबाव आया जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही। सुबह गिफ्ट निफ्टी वायदा 20 अंक गिरकर 19,139 पर था। वहीं सन फार्मा, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, गोदरेज कंज्यूमर, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटरकॉर्प, अदानी विल्मर और आईजीएल सहित अन्य कंपनियों की दूसरी तिमाही की आय पर सभी की नजरें रहेंगी। वहीं अन्य शेयरों में, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, टाटा मोटर्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) उन 9 शेयरों में शामिल हैं।
आज सुबह एशियाई बाजार में तेजी दर्ज की गयी। बैंक ऑफ जापान द्वारा अपनी यील्ड कर्व नियंत्रण नीति में अधिक लचीलापन दिए जाने के बाद जापान का निक्की 2 फीसदी ऊपर आया। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.62 फीसदी बढ़ा। दूसरी ओरहांगकांग में हैंग सेंग 0.05 फीसदी उछला।
अमेरिका में, एसएंडपी 500 0.65 फीसदी जबकि नैस्डैक 0.48 फीसदी बढ़ा। डॉव जोन्स कल रात 0.38 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इससे पहले गत दिवस कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा और बीएसई सेंसेक्स तथा निफ्टी-50 दोनों इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।