सेंसेक्स 350 अंक तेज, निफ्टी 19,250 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 64,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 110 अंकों की उछाल के साथ 19,250 पर कारोबार कर रहा था। बाजार की चौतरफा खरीदारी में आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी फेड बैंक का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ तौर से रहा। शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई पर सेंसेक्स 533 अंकों के उछाल के साथ 64, 124 पर बंद हुआ। एनएसई पर निफ्टी 0.83 फीसदी के बढ़त के साथ 19,145 पर बंद हुआ। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने बढ़ोतरी के साथ कारोबार किया है। हीरो मोटर, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो ने गिरावट के साथ कारोबार किया। वहीं अमेरिकी बाजार में कल जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। डाओ जोंस 500 अंक से ऊपर चढ़ा, नैस्डैक में भी करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एशियाई बाजारों में निक्केई और कोस्पी प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.6 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि ताइवान में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।