आईजोल । मिजोरम विधानसभा के लिए मंगलवार को सुबह से मतदान शुरु हो गया। यहां पर दिन में तीन बजे तक 50 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। यहां पर सभी 40 सीटों पर मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे 32.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मिजोरम के कुल 11 जिलों में से लांगतलाई में सबसे अधिक 39.88 प्रतिशत मतदान हुआ। लॉन्गटलाई के बाद ख्वाज़ॉल 36.98 प्रतिशत और सेरछिप 36.86 प्रतिशत पर आए। ईसीआई आंकड़ों के मुताबिक, पहले चार घंटों में सैतुअल में सबसे कम 26.15 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद आइजोल में 29.62 प्रतिशत और लुंगलेई जिले में 30.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
मिजोरम में सबसे ज्यादा चर्चा आइजोल पूर्व-1 सीट की है, जहां से मुख्यमंत्री जोरमथांगा चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह-सुबह मतदान के लिए जोरमथांगा पहुंचे थे, लेकिन ईवीएम में आई तकनीकी खराबी की वजह से मत नहीं दे पाए। इसके बाद सुबह के नाश्ते के बाद वे दोबारा मतदान करने पहुंचे और मतदान किया। गौरतलब है कि ज़ोरमथांगा की मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि उसका मुकाबला ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस से होगा। जोरमथांगा ने प्रदेश में भाजपा से गठबंधन से इंकार किया है, वहीं केंद्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने रहने की बात कही है।