इन्दौर | भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक नम्बर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी ने मुझे प्रदेश की कई सीटों की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में कार्यकर्ताओं को ही मेरा चुनाव लड़ना होगा और अब से हर कार्यकर्ता अपने आप को कैलाश विजयवर्गीय समझे और जहां भी जाए वहां जाकर कहे “मैं भी कैलाश विजयवर्गीय”। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव का मैं भी कैलाश विजयवर्गीय कैम्पैन अब उनकी विधानसभा में युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है इसके चलते जहां दो दिन पहले युवाओं ने अपने हाथ पर परमानेंट टेटू बनवा मैं भी कैलाश विजयवर्गीय लिखा लिया था वहीं अब मैं भी कैलाश विजयवर्गीय कहते क्षेत्र के युवा कैलाश विजयवर्गीय का मुखौटा लगाकर उनके लिए जनसम्पर्क करते नजर आ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 12 और 17 के सैकड़ो भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने पूर्व पार्षद चंदू राव शिंदे, गोविंद गुर्जर,विनय कुशवाह के नेतृत्व में कैलाश विजयवर्गीय के मुखोटे लगाकार जनता से जनसंपर्क किया और उनके लिए वोट मांगे। इस बारे में बीजेपी नेताओं का कहना है कि नाम घोषित होते ही कैलाश विजयर्गीय ने कहा था कि हर कार्यक्रर्ता कैलाश विजयवर्गीय है, इसलिए सैकड़ो कार्यकर्ता इस तरह कैलाश विजयवर्गीय बन प्रचार कर रहे हैं।