नई दिल्ली । वर्ल्डकप 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब यह अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। एक बार फिर बुधवार से सेमीफाइनल मैचों का दौर शुरू हो जाएगा। पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जबकि इसके अगले दिन यानी 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता के ईडन गार्डंस में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। फाइनल मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, बस इसी मैच का इंतजार भी हो रहा है। दरसअल टूर्नामेंट में अब तीन ‘बड़े मुकाबले’ ही शेष हैं और इनमें जो टीम हारी, वो बाहर हो जाएगी। टूर्नामेंट में इस बार रनों की जबर्दस्त बारिश देखने को मिली है, ऐसे में फैंस की नजर इस बात पर भी टिकी है कि किसी एक वर्ल्डकप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। हालांकि किसी एक वर्ल्डकप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड वर्ष 2015 में बना था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए इस वर्ल्डकप में कुल 38 शतक बने थे और यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है। इसके अलावा वर्ष 2019 के वर्ल्डकप में 31 शतक बने थे।
वर्ल्डकप 2023 की बात करें तो इसमें अब तक 35 शतक लग चुके हैं। टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच बाकी हैं, इन मैचों में चार शतक लगते ही वर्ल्डकप 2015 का 38 शतकों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। विराट कोहली की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड के टूटने का इंतजार कर रहे फैंस की नजर इस बात पर भी है कि क्या इस वर्ल्डकप में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड टूट पाएगा। वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा शतक दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने लगाए हैं, उन्होंने टूर्नामेंट में चार शतकीय पारी खेली हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने तीन शतक जड़े हैं जबकि भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मॉर्श और दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर दुसान के नाम पर दो-दो शतक दर्ज हैं।
महेश/ईएमएस 14 नवंबर 2023