१८ लाख ७१ हजार मतदाता करेंगे ८३ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला (१६पीआर२५जीडब्ल्यू)
जबलपुर, । विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार १७ नवंबर को होने वाल मतदान में जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के १८ लाख ७१ हजार ३२० मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे तथा चुनाव लड़ रहे ८३ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । मतदान जिले के सभी २ हजार १३२ मतदान केन्द्रों पर सुबह ७ बजे से शाम ६ बजे तक होगा ।
विधानसभा चुनाव में ईव्हीएम के साथ व्हीव्हीपेट मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा। स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं। वल्नरेबल और क्रिटिबूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
२ हजार १३२ मतदान केन्द्रों पर डलेंगे वोट…..
विधानसभा चुनाव के जबलपुर जिले में २ हजार १३२ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । इनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के ३०३, बरगी के २८६, जबलपुर पूर्व के २२५, जबलपुर उत्तर के २४०, जबलपुर केंट के २१४, जबलपुर पश्चिम के २७२, पनागर के ३१० और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के २८२ मतदान केन्द्र शामिल हैं ।
८३ उम्मीदवार चुनावी मैदान में………..
विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार १७ नवंबर को होने वाले मतदान में जिले में १८ लाख ७१ हजार ३२० मतदाता ८३ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से सर्वाधिक १९ उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र पाटन से चुनावी मैदान में हैं । विधानसभा क्षेत्र केंट से १५, बरगी से ९, जबलपुर पूर्व से ६, जबलपुर उत्तर से ८, जबलपुर पश्चिम से १०, पनागर से १० तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से ६ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ।
कहां कितने मतदाता……..
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के कुल १८ लाख ७१ हजार ३२० मतदाताओं में ९ लाख ५१ हजार ७६९ पुरूष, ९ लाख १९ हजार ४४९ महिला तथा थर्ड जेंडर के १०२ मतदाता शुक्रवार १७ नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे । कुल मतदाताओं में १८ से १९ वर्ष की आयु के ५२ हजार ८४४ मतदाता शामिल हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे ।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल २ लाख ५७ हजार ३०३ मतदाता विधानसभा चुनाव के मतदान में हिस्सा ले सकेंगे । इनमें १ लाख ३१ हजार ९८१ पुरूष, १ लाख २५ हजार ३१८ महिला एवं ४ थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं । इसी तरह बरगी विधानसभा क्षेत्र के २ लाख ४२ हजार २७९ मतदाता शुक्रवार १७ नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे । इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या १ लाख २४ हजार १९३, महिला मतदाताओं की संख्या १ लाख १८ हजार ०६५ और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या २१ है ।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के कुल २ लाख ४७ हजार ५८८ मतदाताओं में १ लाख २५ हजार ३१३ पुरूष, १ लाख २२ हजार २४० महिला एवं ३५ थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के कुल २ लाख १६ हजार २७७ मतदाताओं में १ लाख ०९ हजार ३८३ पुरूष, १ लाख ०६ हजार ८८५ महिला एवं ०९ थर्ड जेंडर के मतदाता हैं । विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट में १ लाख ८६ हजार ०२२ मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या ९४ हजार १२३, महिला मतदाताओं की संख्या ९१ हजार ८९० एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या ०९ है । विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के कुल २ लाख २९ हजार ५१४ मतदाताओं में १ लाख १६ हजार ६६ पुरूष, १ लाख १३ हजार ४३७ महिला एवं ११ थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं ।
विधानसभा क्षेत्र पनागर के कुल २ लाख ६७ हजार ६२९ मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या १ लाख ३७ हजार ३५ महिला मतदाताओं की संख्या १ लाख ३० हजार ५९१ एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या ०३ है । जबकि विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के कुल मतदाताओं में २ लाख २४ हजार ७०८ मतदाताओं में १ लाख १३ हजार ६७५ पुरूष, १ लाख ११ हजार २३ महिला एवं १० थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं ।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले की कुल मतदाता संख्या में ८० वर्ष से अधिक आयु के १७ हजार १७७ मतदाता भी शामिल हैं । जबकि १९ हजार ६९९ दिव्यांग मतदाता भी कुल मतदाताओं में शामिल हैं।