कनकेश्वरी देवी शा. महाविद्यालय में बनाए स्मार्ट मतदान केंद्र

:: कतार नहीं लगेगी, स्क्रीन पर आएगा नंबर – मतदान के बाद एआई से लैस कैमरा खींचेगा सेल्फी ::
:: मनोरजन के साथ ही डॉक्टर की भी रहेगी सुविधा ::
इन्दौर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए इन्दौर में स्मार्ट मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस नवाचार से मतदाताओं को काफी सुविधा होगी। इस केन्द्र में मतदाता को कतार में नहीं लगना होगा और मतदान के बाद एआई से लैस कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाकर सेल्फी भी खींचवा सकेंगे।
इस तरह के चार स्मार्ट मतदान केन्द्र विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 में नंदा नगर के मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए है। इन केंद्रों पर लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। केंद्र पर टीवी स्क्रीन लगी हैं जिन पर नंबर अनाउंस होगा। नंबर आने पर मतदाता को वोटिंग के लिए जाना होगा। मतदान केंद्र में आने के बाद उसे टोकन लेकर बैठना होगा और फिर टोकन नंबर अनाउंस होगा। जब तक मतदाता का नंबर नहीं आता उसे बोर नहीं होना पड़ेगा। उसके लिए यहां पर कई चीजें होंगी। जिम का सामान, बास्केटबाल और अन्य स्पोर्ट्स सामग्री यहां पर रखी हैं ताकि कोई भी बोर न हो। बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया गया है जहां पर बच्चों के खेलने की चीजें रखी गई हैं। मड एरिया भी है जहां पर बच्चे मिट्टी में मस्ती कर सकते हैं। यहां पर खिलौने भी रखे जा रहे है। महिलाओं के लिए खास सुविधाएं हैं। बच्चों को दूध पिलाने के लिए अलग से कमरा बनाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी यहां पर रहेंगी। डॉक्टर भी रहेगा। यदि किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आती है तो तुरंत उसे मदद मिलेगी। केंद्र को चारों तरफ से सजाया गया है। इसमें हर तरफ गुब्बारे लगे हैं। सभी तरफ आराम करने के लिए कुर्सियां भी दी गई हैं। लोग अपना नंबर आने तक यहां पर बैठ सकते हैं।
:: डिजिटल सेल्फी पाईंट भी बनाया ::
यहां मतदान केंद्र में डिजिटल सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां एआई से लैस कैमरा लगाया गया है। मतदान के बाद कोई भी व्यक्ति इस जगह खड़ा होकर कैमरे को अमिट स्याही लगी उंगली दिखाएगा, तो फौरन उसकी सेल्फी खिंच जाएगी। इसके बाद सेल्फी पॉइंट पर लगे स्क्रीन पर बार कोड उभरेगा जिसे स्कैन करते ही यह सेल्फी मतदाता के मोबाइल फोन में पहुंच जाएगी।